दुबई: सेंचूरियन टेस्ट में शतक बनाने वाले ओपनर लोकेश राहुल को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 18 स्थान का फ़ायदा हुआ है और वह वर्तमान में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में 31वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को भी रैंकिंग में फायदा मिला है।
पहली पारी में पंजा जड़कर मैच में कुल आठ विकेट लेने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अब गेंदबाज़ों की रैंकिंग में 17वें स्थान पर हैं। सेंचूरियन टेस्ट में पांच विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने टॉप 10 में वापसी की और वह नौवें स्थान पर हैं। वहीं मयंक अग्रवाल को भी पहली पारी में 60 रन की पारी खेलने का लाभ हुआ और वह एक स्थान आगे बढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अजिंक्य रहाणे को भी 48 और 20 की पारी खेलने का लाभ मिला और वह दो स्थान ऊपर पहुंचकर 25वें स्थान पर आ गए।
इसी मैच में आठ विकेट लेने वाले लुंगीसानी एनगिदी को 16 स्थान का फ़ायदा हुआ है और वह गेंदबाज़ों की रैंकिंग में 30वें स्थान पर आ गए हैं। पहले टेस्ट में 52 और नाबाद 39 का स्कोर बनाने वाले दक्षिण अफ़्रीकी उपकप्तान तेम्बा बवूमा को भी 16 स्थान का लाभ हुआ है और वह अब 39वें नंबर पर हैं।