Joe Root England vs Pakistan 1st Test : इंग्लैंड के जो रुट टेस्ट क्रिकेट में जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उनका प्रदर्शन देख ऐसा लगता है कि वे जल्द ही क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी पीछे छोड़ देंगे। वे हर मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड बना रहे हैं, इस बार उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वे दिग्गज एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) को पछाड़ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, यह कारनामा किया उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ।
मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ 33 वर्षीय रूट ने कुक के 12,472 टेस्ट रनों के आंकड़े को पछाड़ आमेर जमाल की गेंद पर शानदार स्ट्रैट ड्राइव लगाते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। रुट का यह 147वां टेस्ट हैं और अब वे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में केवल भारत के राहुल द्रविड़, दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और भारत के ही सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, सचिन इस लिस्ट में 15921 रनों के साथ टॉप पर हैं।
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 9, 2024
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
जो रुट ने 2012 में नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से 35 टेस्ट और 5 दोहरे शतक लगाए हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 254 उनका का सर्वोच्च स्कोर है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
(Most Runs in Test Cricket)
15921 - सचिन तेंदुलकर
13378 - रिकी पोंटिंग
13289 - जैक्स कैलिस
13288 - राहुल द्रविड़
12473* - जो रूट
12472 - एलिस्टेयर कुक
12400 - कुमार संगकारा
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+
इतना ही नहीं जो रुट पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 50 प्लस बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस से पहले यह रिकॉर्ड एलेस्टेयर कुक के नाम था, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 16 बार 50+ बनाए थे।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक 50+ की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी
जो रूट ने जल्द ही मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अर्धशतक को शानदार शतक में बदल दिया। जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर हर उस देश में टेस्ट शतक जड़ा है जहां उन्होंने कम से कम चार से अधिक मैच खेले हैं, ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 14 टेस्ट खेले हैं लेकिन एक भी शतक वहां अपने नाम नहीं कर पाए।