पीटरसन भारत के बारे में रखते हैं यह राय, ऑस्ट्रेलिया को दी सलाह

Webdunia
शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (12:37 IST)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को सलाह दी है कि या तो वे स्पिन खेलना जल्दी सीख लें या भारत दौरे पर जाने का ख्याल छोड दें।

पीटरसन ने एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा कि जल्दी से स्पिन खेलना सीख लो, यदि स्पिन नहीं खेल सकते तो जाओ ही मत।  
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम 23 फरवरी से भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी। इस सीरीज़ से पहले पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे के लिए कीमती सलाह दी है। 
 
भारत में 2012 में इंग्लैंड की श्रृंखला जीत में 338 रन बनाने वाले पीटरसन ने कहा कि भारत में आपको इसका अभ्यास करना ही होगा। मैं ऑस्ट्रेलिया में इसका अभ्यास कर सकता हूं, मैंने किया है, आपको स्पिन खेलने का अभ्यास करने के लिए स्पिन पिचों की जरुरत नहीं है। 
अगला लेख