बतौर कप्तान साल 2022 की पहली जीत खोज रहे थे केएल राहुल, अब हो रहे हैं निराश

Webdunia
गुरुवार, 9 जून 2022 (15:33 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केएल राहुल का बतौर कप्तान इस साल बहुत ही बुरा हाल रहा है। जनवरी माह में केएल राहुल ने 3 वनडे मैचों की कप्तानी की और तीनों में ही टीम इंडिया को हार मिली।

चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज़ में भारत की कप्तानी का मौका गंवाने वाले लोकेश राहुल ने कहा कि "इसे स्वीकार करना मुश्किल है" और वह "घर पर टीम की अगुवाई करने का मौका गंवाकर" दुखी हैं।

हालांकि इसका दूसरा पहलू यह भी हो सकता है कि केएल राहुल ने जिस टीम के खिलाफ बतौर कप्तान 3 मैच हारे थे वह टीम दक्षिण अफ्रीका ही थी। एक तरह से यह केएल राहुल के लिए जीवनदान भी साबित हो सकता है।अगर वनडे के बाद ऐसा ही हाल टी-20 में होता तो पूरा ठीकरा केएल राहुल के सिर पर ही फूटता।

राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 श्रृंखला से दाईं ग्रोइन की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने श्रृंखला के लिए विकेटकीपर रिषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान चुना है।

हालांकि अगर केएल राहुल फिट होते तो यह उनके लिए एक अनोखा अवसर होता। वह पहली बार भारतीय जमीन पर एक कप्तान के तौर पर उतरते लेकिन ऐसा हो ना सका। इसकी कसक उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ शब्दों के माध्यम से कही।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख