7 साल पहले धर्मशाला में ही डेब्यू कर बचाया था कुलदीप ने, 1 दर्जन मैचों में बनाया यह रिकॉर्ड

WD Sports Desk
गुरुवार, 7 मार्च 2024 (16:30 IST)
UNI

INDvsENGधर्मशाला में कुलदीप यादव ने जैसे वापस वही प्रदर्शन दोहरा दिया जैसा अपने पहले टेस्ट में दिखाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में ही पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तब गेंद थमाई थी जब कंगारू बेहतरीन शुरुआत ले चुके थे। आज भी कुलदीप ने लगभग वैसा ही किया।

पहले दो सत्रों तक तो लग रहा था कि मैच भारत बनाम इंग्लैंड नहीं बल्कि कुलदीप यादव बनाम इंग्लैंड है। इंग्लैंड के बल्लेबाज कुलदीप यादव का शिकार हो रहे थे पर अपना काम करके जा रहे थे।

साल 2022 में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में भारत का दबदबा बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर आउट हो गई थी।

19 महीने का ब्रेक

इससे पहले कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में खेला था। इससे पहले भी उन्हें सफेद जर्सी के लिए खासा इंतजार करना पड़ा था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख