संगकारा ने पंत को सलाह दी, बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में सहज बनो

Webdunia
शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (17:10 IST)
नई दिल्ली। श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा ने ऋषभ पंत को लगातार असफलताओं के बाद खोए आत्मविश्वास को हासिल करने के लिए बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों विभाग में सहज बने रहने की सलाह दी। 
 
आलोचनाओं का सामना कर रहे पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़कर अपने टेस्ट कैरियर की शानदार शुरुआत की लेकिन पिछले कछ समय से वह भारतीय टीम में अपना स्थान बरकरार रखने के लिए जूझ रहे हैं और ऐसा बल्लेबाजी के अलावा स्टंप के पीछे उनका खराब प्रदर्शन के कारण हो रहा है। 
 
42 साल के श्रीलंकाई खिलाड़ी संगकारा ने कहा, ‘उसके (पंत) लिए चीजें सहज बनाए रखना अहम है और उसे अपनी कमजोरियों को समझना होगा। एक बार वह इन चीजों पर काम करने में सफल रहेगा तो उसे रणनीतियों और योजना की जरूरत होगी क्योंकि इस समय उसे दबाव में आने की नहीं बल्कि चीजें सरल रखने की जरूरत हैं’ 
 
उन्होंने एक लाइव शो में कहा, ‘साथ यह भी अहम है कि कोई उससे उसकी बललेबाजी के बारे में बात करे और उससे दबाव कम करे। उसे अपने खेल में स्वच्छंद होकर खेलने दें।’ 
 
संगकारा को लगता है कि पंत को ‘स्टंप के पीछे बिलकुल सटीक और सतर्क’ रहना होगा क्योंकि यह युवा खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी जूझ रहा है। 
 
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, ‘विकेटकीपर के तौर पर, आपको स्टंप के पीछे सटीक और सतर्क रहना होगा जिससे उसे आत्मविश्वास मिलेगा और वह अपने कप्तान की रिव्यू के फैसले लेने में मदद करने बेहतर स्थिति में होगा।’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख