कोहली की RCB को मिल गया MS धोनी जैसी अगुवाई करने वाला कप्तान

Webdunia
मंगलवार, 15 मार्च 2022 (13:07 IST)
नई दिल्ली:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के नवनियुक्त कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा है कि उनकी और महेंद्र सिंह धोनी का कप्तानी करने का स्टाइल एक जैसा है, क्योंकि वे दोनों बहुत शांत स्वभाव के हैं।

डू प्लेसिस ने रविवार को आरसीबी को दिए इंटरव्यू में कहा, “ मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं क्रिकेट के अपने सफर में कुछ शानदार लीडर्स के आसपास रहा हूं। मैं ग्रीम स्मिथ के साथ बड़ा हुआ, जो दक्षिण अफ्रीका के अब तक के सर्वश्रेष्ठ लीडर हैं। फिर एमएस धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग दो शानदार लीडर्स के साथ 10 साल बिताए। मुझे लगता है कि एमएस और मेरी शैली में समानता है, क्योंकि हम दोनों बहुत ही सहज स्वभाव के हैं। ”

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डू प्लेसिस को 2011 की आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने खरीदा था, लेकिन उन्होंने 2012 में लीग में अपना पहला मैच खेला। तब से वह धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे।

उन्होंने 2016 और 2017 में सीएसके के निलंबन के चलते रिप्लेसमेंट के तौर पर आई राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी का भी प्रतिनिधित्व किया और 2018 में वापसी के बाद वह 2021 तक सीएसके के लिए खेले। 2022 की मेगा नीलामी में हालांकि आरसीबी ने उनकी ओर रुख किया और सीएसके से मुश्किल बोली जीतने के बाद सात करोड़ रुपये में डू प्लेसिस को खरीदा।


डुप्लेसी ने कहा, ‘‘लेकिन मैंने कुछ चीजें सीखी हैं जिससे मेरी कप्तानी की शैली में मदद मिली। मैं इस यात्रा के लिये शुक्रगुजार हूं। एमएस (धोनी) शानदार कप्तान हैं और दुनिया के किसी अन्य कप्तान की तुलना में शायद उन्हें सबसे ज्यादा सफलतायें मिली हैं। इस यात्रा का हिस्सा होना सम्मान की बात है। ’

उल्लेखनीय है कि आरसीबी 27 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स से मुकाबले के साथ अपने 2022 आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख