मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की शीर्ष परिषद की एक जून को होने वाली बैठक का मुख्य एजेंडा तदर्थ क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) के गठन पर चर्चा करना होगा। यह बैठक वीडियो कांफ्रेस के जरिए दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी।
नोटिस के अनुसार इस बैठक में 2020-21 क्रिकेट सत्र पर और सालाना आम बैठक की तारीख पर भी चर्चा होगी। हालांकि पता चला है कि इसमें चर्चा का मुख्य विषय तदर्थ सीआईसी के गठन होगा। एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीआईसी में कम से कम तीन सदस्य होने चाहिए।
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण सभी खेल बंद हैं। शीर्ष परिषद एक अन्य सदस्य ने कहा, ‘इस समय हम आगामी क्रिकेट सत्र के बारे में अभी कुछ नहीं जानते। हमें इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार के आदेश का इंतजार करना होगा।’ (भाषा)