हसी ने की कुलदीप की जगह अश्विन को तरजीह देने की वकालत

Webdunia
शनिवार, 28 जुलाई 2018 (23:38 IST)
चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने शनिवार को कहा कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में कुलदीप यादव की जगह अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह देनी चाहिए।
 
 
मिस्टर क्रिकेट के नाम से जाने जाने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, मुझे नहीं पता चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं। व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगता है कि कुलदीप की जगह अश्विन को तरजीह मिलनी चाहिए। उनके नाम 300 से ज्यादा विकेट हैं। अश्विन शुरुआती एकदश में जगह पाने के हकदार हैं। 
 
हसी की राय हालांकि कई विशेषज्ञों के मौजूदा दृष्टिकोण के विपरीत है, जिन्होंने पांच मैचों की श्रृंखला में टेस्ट टीम में 23 वर्षीय चाइनामैन गेंदबाज के चयन का समर्थन किया है।
 
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में स्टार स्पोर्ट्स कमेंटेटर के रूप में यहां आएं हसी ने कहा, बाए हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अश्विन बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मुझे लगता है कि भारत को अश्विन के साथ उतरना चाहिए। कुलदीप युवा हैं और उसे अभी काफी कुछ सीखना है। 
 
हसी से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला जीत सकती है तो उन्होंने कहा, भारत की टीम अच्छी है और अच्छा क्रिकेट खेल रही है। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी कुछ समय से इंग्लैंड में हैं। ड्यूक गेंद और वहां की पिचों से सामंजस्य बैठाने में थोड़ा समय लगता है। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख