पीयूष चावला और सुधा सिंह ने 'ग्रीन मैराथन' में लिया हिस्सा

Webdunia
रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (15:49 IST)
लखनऊ। स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से रविवार को यहां आयोजित मैराथन में क्रिकेटर पीयूष चावला और एथलीट सुधा सिंह समेत करीब ढाई हजार लोगों ने हिस्सा लिया। 
 
एसबीआई 'ग्रीन मैराथन' के दूसरे संस्करण में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उपमहानिदेशक अनिल किशोरा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। क्रिकेट खिलाड़ी पीयूष चावला और एशियाई खेल 2018 में रजत पदक विजेता ओलंपिक एथलीट सुधा सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे। 
 
गोमती नगर में 5, 10 और 21 किलोमीटर मैराथन पूरी करते हुए प्रतिभागियों ने हरित भविष्य के प्रति वचनबद्धता को प्रदर्शित किया। प्रतिभागियों को टीशर्ट दिए गए थे और उनकी बिब 'टीशर्ट पर लगी थैली' में मैराथन के बाद वृक्षारोपण के लिए बीज शामिल थे।
 
अगले 6 महीनों में एसबीआई हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी, भोपाल, चेन्नई, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, पटना और जयपुर में भी अपनी मैराथन की शुरुआत करेगी। पहली मैराथन हाल में नई दिल्ली में आयोजित की गई थी जिसमें 6,500 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख