रांची वन-डे के लिए टीम इंडिया में नहीं होगा कोई बदलाव

Webdunia
सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (18:27 IST)
नई दिल्ली। सुरेश रैना वायरल बुखार से उबरने में नाकाम रहने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी बचे दो वन-डे मैचों से भी बाहर हो गए जबकि भारत ने पांच मैचों की मौजूदा श्रृंखला के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया जिसमें मेजबान टीम 2-1 से आगे चल रही है।
बीसीसीआई ने बयान में कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी बचे दो मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम को बरकरार रखने का फैसला किया है। बोर्ड के अनुसार सुरेश रैना को अब भी पूर्ण फिटनेस हासिल करनी है और वह बाकी श्रृंखला से भी बाहर हो गए हैं। भारत मोहाली में कल रात तीसरा मैच जीतकर श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है।
 
श्रृंखला का अगला मैच रांची में 26 अक्तूबर जबकि अंतिम मैच 29 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में खेल जाएगा।
टीम इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह और केदार जाधव। (भाषा) 
अगला लेख