Ravindra Jadeja ने सरफराज को Run Out कराने के लिए मांगी माफी

WD Sports Desk
शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (11:19 IST)
Ravindra Jadeja apologizes for getting Sarfaraz Khan Run Out on Instagram Story IND vs ENG 3rd Test :  भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को रन के लिए बुलाने के गलत फैसले के लिए सरफराज खान से माफी मांगी जिसके कारण डेब्यू कर रहा यह बल्लेबाज रन आउट हो गया था।
 
सरफराज ने 66 गेंद में 62 रन की पारी खेली और वह आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तेजी से एक रन लेने के लिए बुलाने के जडेजा के गलत फैसले के कारण वह गेंदबाजी छोर पर रन आउट हो गए। सरफराज खान अपने आउट होने से बेहद ना खुश थे।

Dressing Room में उनका निराशा से भरा चेहरा दिखा जिसकी तस्वीर की इंटरनेट पर काफी चर्चा हुई। सरफराज के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस Run Out से बेहद नाराज से उन्हें गुस्से में उनकी कैप भी फेंकी।  

ALSO READ: Sarfaraz Khan के Run Out होने के बाद रोहित शर्मा ने क्यों फेंकी अपनी कैप?
<

Sarfaraz Khan is disappointed in the dressing room. pic.twitter.com/GR0VkBTk7J

— Johns. (@CricCrazyJohns) February 15, 2024 >
<

Angry Rohit Sharma when Sarfaraz Khan got run-out.

<

- Feel for Sarfaraz Khan. pic.twitter.com/M1A2Y4ohL7

— Johns. (@CricCrazyJohns) February 15, 2024 >
जडेजा ने 212 गेंद में नाबाद 110 रन बनाए जिससे भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 326 रन बनाए।
 
Ravindra Jadeja ने अपनी Instagram Story पर लिखा, ‘‘सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है। यह मेरा गलत फैसला था, आप अच्छा खेले।’’

<

Ravindra Jadeja's Instagram story. pic.twitter.com/IPbammFJic

— Johns. (@CricCrazyJohns) February 15, 2024 >
घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बटोरने वाले सरफराज को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए वर्षों तक इंतजार करना पड़ा है। उन्हें विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

<

A journey that is all heart 

Hear from a proud father on a very memorable day for Sarfaraz Khan  - By @ameyatilak#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Imk7OTuSVM

— BCCI (@BCCI) February 15, 2024 >