भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है: रोहित शर्मा

Webdunia
सोमवार, 2 अक्टूबर 2017 (19:37 IST)
नागपुर। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में भारत के दबदबे से उसकी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ की ताकत का अहसास हो गया और इससे साबित होता है कि भारतीय टीम का भविष्य उज्जवल है।
 
यह पूछने पर कि क्या यह पिछले काफी समय में भारत की सबसे मजबूत बेंच स्ट्रेंथ वाली टीम है, रोहित ने कहा, ‘मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि मैं पिछले दस साल से ही टीम के साथ हूं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘इस टीम के पास अच्छे रिजर्व खिलाड़ी हैं। जिसे भी मौका मिला, उसने अच्छा प्रदर्शन किया। इससे साबित होता है कि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो चुनौती का सामना करके अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हमें आज युजवेंद्र की कमी खली लेकिन अक्षर ने आकर विकेट लिए। रहाणे ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे साबित होता है कि भविष्य उज्जवल है।’ उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ की जिन्होंने कठिन हालात से निकलकर नियमित वापसी की।
 
रोहित ने कहा, ‘सभी गेंदबाज विकेट लेने की मानसिकता के साथ उतरे। ऑस्ट्रेलिया को 242 रन पर रोकना आसान नहीं है। पिछले मैच में भी वे 350 के पास पहुंच सकते थे। गेंदबाजों ने हमारे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका दिया।’ 
 
खुद शानदार फार्म में चल रहे रोहित ने कहा, ‘बतौर सलामी बल्लेबाज मेरा काम रन बनाना है। टीम हमारे द्वारा दी गई शुरुआत पर निर्भर करती है। मैं मैदान पर जाकर अपना स्वाभाविक खेल खेलता हूं। यही भविष्य में भी करूंगा।’
 
भारत को रोहित और शिखर धवन की गैर मौजूदगी में खेलने वाले अजिंक्य रहाणे ने अच्छी शुरूआत दी। रोहित ने कहा, ‘हमने मुंबई में काफी क्रिकेट खेली है। हम काफी बाचीत करते हैं और चर्चा करते हैं कि कब जोखिम लेना है और कब नहीं। इससे साझेदारी बनाने में मदद मिलती है।’ (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख