बीच मैच में रोहित ने चहल को कहा 'चल भाग', वीडियो हुआ वायरल

Webdunia
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (17:37 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त पुर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी खासी भा रही है। टीम के खिलाड़ी भी रोहित की कप्तानी में ज्यादा सहज दिख रहे हैं।

रोहित एक कप्तान ना होकर एक खिलाड़ी और दोस्त की तरह मैदान पर उनसे बर्ताव करते हुए नजर आते हैं। इसका एक उदाहरण वेस्टइंडीज से हुए दूसरे वनडे में दिखा जब रोहित शर्मा फील्ड सजा रहे थे।

वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर रोहित शर्मा फील्ड सजा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि चहल काफी सुस्त गति से काम कर रहे हैं। क्योंकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं थे तो रोहित शर्मा ने जो कहा वह स्टंप माइक में कैद हो गया।

रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल से कहा क्या हो गया तेरे को, पीछे क्यों नहीं जाता, चल भाग।
Koo App
चहल के छक्का खाने के बाद भी रोहित ने दी थी प्रतिक्रिया

युजवेंद्र चहल ने जब ब्रूक्स को आमंत्रित करके छक्का खाया था तो उन्होंने स्लिप्स में खड़े कप्तान की ओर देखकर कहा कि मैं इस बल्लेबाज को फंसाने की कोशिश कर रहा था।
Koo App
इस पर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया थी जैसे वह कह रहे हैं हो कि" हां देख लिया वापस जाकर गेंदबाजी कर।"

कप्तान रोहित ने जीत का श्रेय दिया गेंदबाज़ों को

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ कल दूसरे वनडे में मिली जीत का पूरा श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है।

रोहित ने मैच के बाद कहा,'जीत का पूरा श्रेय हमारे गेंदबाज़ों को जाता है ख़ासकर प्रसिद्ध कृष्णा को। मैंने लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन नहीं देखा हैं। जिस तरह उन्होंने उछाल के साथ बल्लेबाज़ों को परेशान किया वह सराहनीय था। आपके पास हर गेंदबाज़ के 10 ही ओवर होते हैं। मैं उनके बल्लेबाज़ी की गहराई को ध्यान में रखते हुए उनके ओवर बचाकर रखना चाहता था। मैदान पर कई खिलाड़ियों ने गणित करने में मेरी मेहनत की। यह बहुत अच्छी बात थी कि हमने मुश्किल परिस्थिति में अच्छा खेल दिखाया।'

कप्तान ने कहा,' सीरीज़ जीतना ख़ुशी की बात है। हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन केएल और सूर्या की साझेदारी अहम थी। जब आप शुरुआत में विकेट गंवाते हैं तो आपके मध्य क्रम को पारी को संभालना पड़ता है और हमने वही किया। गेंद के साथ हमने कमाल का प्रदर्शन किया। यह ज़रूरी हो जाता है कि ऐसे मुश्किल स्थिति में सूर्या बल्लेबाज़ी करें और दिखाए कि वह टीम की ज़रूरतों के हिसाब से खेलें। केएल का स्थान बल्लेबाज़ी क्रम में अस्थिर रहा हैं फिर भी उन्होंने अच्छी पारी खेली। दीपक की पारी भी हमारे लिए अहम थी।'

ऋषभ पंत से ओपनिंग कराने के मुद्दे पर रोहित ने कहा,'मुझसे कहा गया है कि मैं कुछ अलग करूं इसलिए हमने पंत से ओपनिंग करवाई। अगले मैच में शिखर उपलब्ध होंगे और वह ओपन करेंगे। नए प्रयोग करने से हमें हार मिलती है तो उसमें कोई ग़म नहीं है। हमें विचार करना होगा कि क्या हम बाहर बैठे किसी खिलाड़ी को मौक़ा दे या नहीं।'

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख