ऑस्ट्रेलियाई पारी में कार्तिक का रोहित ने पकड़ा गला, ट्विटर पर मची हलचल

Webdunia
बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (12:40 IST)
दिनेश कार्तिक को उनकी फिनिशिंग के लिए भारतीय टीम में रखा गया है। ऐसा माना जाता है कि विकेट के पीछे तो वह ऋषभ पंत से भी ज्यादा अनुभवी हैं। लेकिन अनुभवी से भी कभी कभी गलती हो जाती है। इसका कल मोहाली में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में उदाहरण देखने को मिला।

209 रनों का लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर रख चुकी भारतीय टीम गेंदबाजी करने आई तो कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। ऐसे में विकेट को तरस रही टीम इंडिया को विकेट के पीछे खड़े दिनेश कार्तिक ने निराश किया।

रिव्यू के कारण रोहित ने पकड़ी कार्तिक की गर्दन

अमूमन स्पिन के अच्छे बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को युजवेंद्र चहल ने छका दिया था। लेकिन दिनेश कार्तिक को लगा कि गेंद स्टंप पर नहीं जा रही है। इस कारण कप्तान रोहित शर्मा को वह अपनी बात बता नहीं पाए।

यही नहीं 11वें ओवर में जब उमेश यादव की गेंद पर स्टीव स्मिथ 1 छक्का और 1 चौका मारकर तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे थे तो उसकी अपील तो दिनेश कार्तिक ने की लेकिन रिव्यू लेने पर उतना आत्मविश्वास नहीं दिखाया।

भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण काफी निराशाजनक रहा जिसमें टीम ने तीन कैच टपकाये। इस हार में क्षेत्ररक्षण के अलावा गेंदबाजी भी खराब रही। अक्षर पटेल को छोड़कर सभी ने रन लुटाये।

आल राउंडर हार्दिक पंड्या (नाबाद 71 रन) और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (55 रन) के अर्धशतकों के अलावा सूर्यकुमार यादव (46 रन) की बदौलत भारत ने बल्लेबाजी का न्याोता मिलने के बाद छह विकेट पर 208 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

पर आस्ट्रेलिया ने ग्रीन के अर्धशतक, स्टीव स्मिथ के 35 रन और अंत में वेड के 21 गेंद में छह चौके और दो छक्के से नाबाद 45 रन की मदद से 19.2 ओवर में छह विकेट पर 211 रन बनाकर चार विकेट की जीत से श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। आस्ट्रेलिया के लिये टिम डेविड ने पदार्पण मैच में 18 रन बनाये।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख