विराट के फॉर्म पर पूछा सवाल तो रोहित ने दिया मजेदार जवाब, 'रूको जरा, सब्र करो'

Webdunia
मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (17:55 IST)
कोलकाता:कई समय से यह बात मीडिया में उछाली जा रही है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। लेकिन हालिया प्रेस कॉंफ्रेस में जब विराट कोहली पर पत्रकारों ने सवाल पूछे तो रोहित शर्मा ने विराट कोहली का पक्ष लिया।

विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बढ़ती चिंताओं के बावजूद भारत के व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि वह मानसिक रूप से मजबूत हैं और उनके चारों ओर हो रहीं बकवास बंद होने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा।

ईडन गार्डन्स में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टी20 से पहले वर्चुअल प्रेस वार्ता के दौरान जब मीडिया ने उनसे कोहली को बल्लेबाजी से पर ध्यान केंद्रित करने को लेकर सवाल किया, तो रोहित कहा, ''मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत आप लोगों (मीडिया) से होगी। अगर आप लोग थोड़ी देर चुप रहते हैं, तो विराट ठीक हो जाएंगे और ध्यान रखेंगे । वह मानसिक रूप से बेहद मजबूत है।''

रोहित ने कहा,''वह एक दशक से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा है। जब कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना लंबा समय बिताता है, तो वह जान जाता हैं कि दबाव की स्थितियों को कैसे संभालना है। मुझे लगता है कि यह सब आप लोगों के साथ शुरू होता है, अगर आप थोड़ा सा चुप रह सकते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।''
गौरतलब है कि पूर्व कप्तान कोहली ने दो साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है। हालांकि उन्होंने कई अर्धशतक जमाए हैं, जो यह दर्शाते हैं कि वह आउट ऑफ फॉर्म नहीं हैं।


रोहित शर्मा यहां भी नहीं रूके, जब एक पत्रकार ने उनसे कहा कि विराट कोहली को आत्मविश्वास की जरुरत है तो कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली को और आत्मविश्वास की जरुरत, कैसी बातें करते हो यार?गौरतलब है कि विराट कोहली का हालिया वनडे प्रदर्शन काफी खराब रहा है। खासकर वेस्टइंडीज से हुई वनडे सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 26 रन बनाए हैं।

खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप में उनकी भूमिका के बारे में स्पष्टता दे दी गई है: रोहित

भारतीय सफेद गेंद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि सभी खिलाड़ियों कोऑस्ट्रेलिया में आगामी आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2022 में उनकी भूमिका को लेकर स्पष्टता दे दी गई है।

रोहित ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने खिलाड़ियों से बात की है कि विश्व कप के दौरान उन्हें क्या भूमिका निभाने की आवश्यकता होगी, इसलिए उन्हें उस मानसिकता से बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने की जरूरत है। उन्हें स्पष्टता दे दी गई है।”

भारतीय कप्तान ने कहा, “हमारा विचार उन खिलाड़ियों की पहचान करना है और उन्हें खेल का समय देना है जो विश्व कप खेलने जा रहे हैं। बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जो चोटिल हैं और टीम के साथ नहीं हैं। विश्व कप के साथ मुझे नहीं पता कि कौन फिट होने वाला है और कौन फिट नहीं होने वाला है। हमें सिर्फ बैकअप तैयार करना है। हमारे आगे व्यस्त शेड्यूल है और खिलाड़ियों को चोटें लग सकती हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हम हर चीज को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को पर्याप्त समय दें।”

रोहित ने कहा, “हम उन कमियों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं जो टीम में हैं और अंतर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। जो कुछ भी होगा, हम उसे ठीक करने की कोशिश करेंगे। टीम में शामिल मौजूदा सभी खिलाड़ी बहुत छोटे हैं और उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। हमें उन्हें आत्मविश्वास और खेल का समय देने की जरूरत है। एक बार यह हो जाने के बाद हम चीजों को आजमा सकते हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछले वनडे मैच में हमने महसूस किया कि हमें कुलदीप को वापस लाने की जरूरत है और देखें कि वह हमारे लिए क्या योगदान कर सकते हैं। इस तरह अगर हमें लगता है कि हमें टी-20 क्रिकेट में किसी को लाने की जरूरत है तो हम ऐसा करेंगे।”

प्रयोग करने के लिए रोहित ने कहा कि प्रयोग शब्द ओवररेटेड है।"वह इस बात का जवाब दे रहे थे कि क्या टीम कोलकाता में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ आगामी तीन टी20आई में सभी खिलाड़ियों को मौक़ा देकर प्रयोग करेगी। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि प्रयोग शब्द मेरी शर्तों में अधिक है। हम उन कमियों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं जो दल में हैं और हम उस अंतर को भरने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए जो कुछ भी होगा, हम कोशिश करेंगे।''

ALSO READ: जोकोविच की जिद! खिताब खो दूंगा पर नहीं लगवाऊंगा वैक्सीन

रोहित ने कहा "ये सभी लोग नए हैं, बहुत युवा हैं और उन्होंने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है। हमें उन्हें आश्वासन और खेल का समय देने की ज़रूरत है। एक बार यह होने के बाद हम चीज़ों को आज़मा सकते हैं। तब तक, हमारे दल में जो भी कमियां हैं, हमें उसे भरने की कोशिश करनी होगी।कौन खेलता है और कौन नहीं, इसकी पहचान करते हुए सर्वोच्च प्राथमिकताओं में यह तय करना है कि खिलाड़ी उनकी टी20 विश्व कप योजना का हिस्सा बनने जा रहा है या नहीं।'' उन्होंने खिलाड़ियों पर निर्णय लेने से पहले एक पर्याप्त खेल समय देने के महत्व पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा, ''विचार उन खिलाड़ियों की पहचान करना है जो विश्व कप खेलने जा रहे हैं और उन्हें खेल का समय देना है। बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो चोटिल हैं और टीम के साथ नहीं हैं। हमारे पास एक पैक शेड्यूल है और चोटें भी होंगी। यह महत्वपूर्ण है कि हम सब कुछ ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को खेल का पर्याप्त समय दें।''

वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने से भारत के पास एक नए रूप का स्पिन आक्रमण भी होगा। चाहे इसका मतलब रवि बिश्नोई के लिए पदार्पण हो या 'कुल-चा' की वापसी, कुछ ऐसा है जो रोहित प्रकट नहीं करेंगे। रिकॉर्ड के लिए, वॉशिंगटन की चोट ने कुलदीप की टी 20 सेट-अप में वापसी का मार्ग प्रशस्त किया है।

रोहित ने कहा, ''ये दोनों खिलाड़ी अतीत में हमारे लिए काफ़ी अहम रहे हैं और आगे भी रहेंगे। उनके लिए चीज़ें गिरनी शुरू होंगी लेकिन हमें उन्हें विश्वास दिलाना है, उन्हें समर्थन देना है। ये लोग विकेट लेने के विकल्प हैं। कप्तान उनसे गेंद को फ़्लाइट कराने और विकेट लेने की उम्मीद करेगा। अब उन्हें लय में वापस आना है। चहल अपनी लय में आ गए हैं। कुलदीप को कुछ समय की ज़रूरत होगी क्योंकि वह चोटिल थे। कलाई के स्पिनर की लय आने में थोड़ा समय लगता है। मुझे यकीन है कि वह बहुत जल्द अपनी लय में वापस आ जाएंगे।''

हालांकि, केवल विशेषज्ञों पर ध्यान केंद्रित न करने की बात कहना एक हल्के संकेत से अधिक है। जहां भी लागू हो, बहु-कुशल क्रिकेटरों को वरीयता दी जाएगी। रोहित ने कहा, ''हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं। जब आप सबसे छोटा प्रारूप खेल रहे होते हैं, तो आपको कुछ ऐसे लोगों को देखना होता है जो बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। इस फ़ॉर्मेट में आप ऐसे खिलाड़ियों को देख रहे हैं जो 2-3 अलग-अलग चीज़ें कर सकते हैं। इसलिए दूसरे लड़कों को ज़्यादा तरजीह मिलती है।''

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख