रोहित ने किया ऋषभ का समर्थन, बोले- मैदान पर जो करना चाहता है करने दीजिए

Webdunia
शनिवार, 9 नवंबर 2019 (16:59 IST)
नागपुर। कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को आलोचनाओं से घिरे ऋषभ पंत का समर्थन करते हुए आलोचकों से कहा कि उसे छोड़ दें, क्योंकि वह सिर्फ टीम प्रबंधन की रणनीति पर अमल की कोशिश कर रहा है। कई मौकों पर पंत के शॉट चयन की काफी आलोचना हुई है और राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में उनकी खराब विकेटकीपिंग की भी आलोचना हुई।

कप्तान रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ यहां टी-20 श्रृंखला के निर्णायक मैच से पूर्व कहा कि हर दिन, हर मिनट ऋषभ पंत के बारे में काफी चर्चाएं चल रही हैं। मुझे यही लगता है कि उसे वही करने देना चाहिए, जो वह मैदान पर करना चाहता है। मैं हर किसी से अनुरोध करूंगा कि कुछ समय के लिए ऋषभ पंत से निगाहें हटा लीजिए।

उन्होंने कहा कि वह निर्भीक क्रिकेटर है और हम (टीम प्रबंधन) उसे वही आजादी देना चाहते हैं और अगर आप कुछ समय के लिए अपनी निगाहें उससे दूर रखोगे तो इससे वह बेहतर प्रदर्शन कर पाएगा। रोहित दिल्ली के इस युवा खिलाड़ी की लगातार आलोचना से खुश नहीं हैं।

उन्होंने इस पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह 22 साल का युवा है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद का मुकाम हासिल करने की कोशिश कर रहा है। वह मैदान पर कुछ भी करता है तो लोग उसके बारे में बात करना शुरू कर देते हैं और यह ठीक नहीं है। मुझे लगता है कि हमें उसे उसका क्रिकेट खेलने देना चाहिए, जो वास्तव में वह करना चाहता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख