डेब्यू पर फस्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज के मुरीद हुए सचिन (वीडियो)

Webdunia
शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (16:22 IST)
कोलकाता: युवा बल्लेबाज सकीबुल गनी की अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में 341 रन की रिकार्डतोड़ पारी की मदद से बिहार ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन (शुक्रवार को) पांच विकेट पर 686 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।

बिहार के मोतीहारी के रहने वाले सकीबुल गनी प्रथम श्रेणी क्रिकेट के पदार्पण में ही तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। हाल ही में अंडर 19 के कप्तान यश धुल ने भी अपने पहले ही मैच में शतक जमाया था लेकिन सकीबुल तो उनसे भी आगे निकल गए।

बिहार ने गुरुवार के तीन विकेट पर 325 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बाबुल कुमार ने 123 और सकीबुल ने 136 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए रिकार्डतोड़ 538 रन की साझेदारी की सकीबुल चौथे बल्लेबाज के रूप में टीम के 609 के स्कोर पर आउट हुए। सकीबुल ने 405 गेंदों पर 341 रन की जबरदस्त पारी में 56 चौके और 2 छक्के लगाए। बिहार ने जब अपनी पारी घोषित की तब बाबुल कुमार 398 गेंदों पर 27 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 229 रन बनाये।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख