गेंदबाज शार्दुल ने जड़ा इतना तेज अर्धशतक कि टूट गया सहवाग का यह रिकॉर्ड (वीडियो)

Webdunia
गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (22:28 IST)
शार्दुल ठाकुर की धुंआधार पारी ने ओवल में भारत को मैच में वापस ला दिया है। शार्दूल ठाकुर को देखकर लग ही नहीं रहा था कि वह गेंदबाज हैं। ऐसा इस साल में दूसरी बार हुआ है जब निचले क्रम में उन्होंने भारत के लिए बल्ला थाम कर मुश्किल समय में अहम पारी खेली हो। इससे पहले ब्रिस्बेन के गाबा में भी उन्होंने सुंदर के साथ कुछ ऐसी ही साझेदारी निभाई थी।

शार्दुल ठाकुर ने अपना अर्धशतक मात्र 31 गेंदो में पूरा किया। 7 चौके और 3 छक्कों से सजी यह पारी इतनी विस्फोटक थी कि उन्होंने तेजी से रह बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

वहीं अगर बात करें नंबर 8 पर रहते हुए इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में वह सातवें नंबर पर हैं। इससे पहले रविंद्र जड़ेजा (2018), स्टुअर्ट बिन्नी (2014) , अनिल कुंबले (2007), अजीत आगरकर (2002), जवागल श्रीनाथ (1996) और अमर सिंह (1932) पारी के सर्वोच्च स्कोरर रह चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख