ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया को मिली हार पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा बयान

Webdunia
बुधवार, 15 जनवरी 2020 (21:37 IST)
मुंबई। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि मैदान में एक खराब दिन की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से मिली करारी शिकस्त मिली और टीम के पास अगले 2 एकदिवसीय में वापसी करने की पूरी क्षमता है।
ALSO READ: क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ को पसंद आया सौरव गांगुली का सुझाव
मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम 255 रनों पर आउट हो गई जबकि ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच की शतकीय पारियों के दम पर 10 विकेट से मैच जीता था।
 
गांगुली ने ट्वीट किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले 2 एकदिवसीय मुकाबले शानदार होंगे। यह भारतीय टीम काफी मजबूत है। मैदान में सिर्फ एक दिन खराब होने के कारण ऐसा हुआ। टीम पहले भी ऐसी स्थिति में रही है और हमने 2 साल पहले 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की थी। मेरी शुभकामनाएं।
 
भारतीय टीम राजकोट में दूसरा एकदिवसीय शुक्रवार (17 जनवरी) और बेंगलुरु में तीसरा मुकाबला रविवार (19 जनवरी) को खेलेगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख