दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड से जीती टेस्ट सीरीज

Webdunia
बुधवार, 29 मार्च 2017 (22:21 IST)
हैमिल्टन। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच यहां तीसरे टेस्ट के 5वें दिन बुधवार का खेल बारिश की वजह से धुल गया और मैच ड्रॉ होने की वजह से हार की कगार पर खड़ी मेहमान टीम ने मैच बचाने के साथ ही 3 मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। 
 
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 175 रन से पिछड़ने के बाद अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपने 5 विकेट सिर्फ 80 रन पर खो दिए थे और उस पर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा था लेकिन न्यूजीलैंड की किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और 5वें दिन बुधवार के पूरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। 
 
5वें दिन दक्षिण अफ्रीका को पारी की हार से बचने के लिए 95 रन और बनाने थे जबकि उसके 5 विकेट बाकी थे। चौथे दिन कप्तान फाफ डू प्लेसिस 15 और विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक 15 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि दूसरा टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से जीता था। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद मेहमान टीम ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की।
 
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को उनके पहली पारी में बेहतरीन शतक की बदौलत मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। (वार्ता) 
अगला लेख