सेंचुरियन। तेज गेंदबाज डेल स्टेन (33 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम की दूसरी पारी मुकाबले के चौथे ही दिन मंगलवार को 195 रन पर समेट दी और दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 132 रन बनाकर घोषित कर दी और मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 400 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 58.2 ओवर में 195 रन पर ऑलआउट हो गई। डेल स्टेन ने पहली पारी में 66 रन देकर तीन विकेट और दूसरी पारी में 33 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए और इस जीत में अहम भूमिका निभाई।
मेजबान द. अफ्रीका ने पहली पारी आठ विकेट पर 481 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी मात्र 214 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी सात विकेट पर 132 रन पर घोषित की और मेहमान टीम को जीत के लिए 400 रन का लक्ष्य दिया।
400 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और स्टेन ने पहले ही ओवर में ओपनर टॉम लाथम (0) तथा मार्टिन गुप्तिल (0) को आउट कर दिया। न्यूजीलैंड के चार विकेट मात्र सात रन पर गिर गए जिसके बाद बीजे वाटलिंग (32) और हेनरी निकोलस (76) ने पारी को आगे बढ़ाया तथा पांचवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। मिशेल सेंटनर ने 16, डग ब्रेसवैल ने 30 और टिम साउदी ने 14 रन का योगदान दिया।
निकोलस ने 140 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 76 रन की संयमित पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम की डूबती नैया को ज्यादा देर तक नहीं संभाल सके। वे अंतिम बल्लेबाज के रूप में 195 के स्कोर पर आउट हुए। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट ड्रा रहा था।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन छह विकेट पर 105 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेजबान टीम ने तीसरे दिन की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट 105 रन तक गंवा दिए थे। दिन के चौथे दिन भी जल्द ही उसने 129 के स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया। सोमवार के नाबाद वेर्नोन फिलेंडर ने अपने पांच के स्कोर में नौ रन जोड़े और 14 रन के निजी स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्हें तेज गेंदबाज टिम साउदी ने आउट किया।
मेजबान टीम ने चौथे दिन तीन रन और जोड़कर 132 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 400 रन का लक्ष्य दिया। तेंबा बावुमा 40 और डेन पिएट शून्य रन पर नाबाद रहे। ओपनर क्विंटर डी काक ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के साउदी 46 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे। ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए और डग ब्रेसवैल और नील वेग्नर को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)