बांग्लादेश-श्रीलंका जैसी कमजोर टीमों के खिलाड़ियों के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने का बेहतरीन मौका

Webdunia
शनिवार, 22 मई 2021 (15:38 IST)
इस साल के शुरुआत से आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड देने शुरु किए हैं। पुरुष टीम की बात की जाए तो ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा इसमें देखा गया। 
 
इस बार यह प्रतिष्ठित अवार्ड जीतने का मौका बांग्लादेश-श्रीलंका जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीमों के क्रिकेटर्स के पास है। बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच रविवार से शुरु हो रही तीन वनडे सीरीज में जो क्रिकेटर मैन ऑफ द सीरीज बनेगा उसके आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने की संभावना भी बढ़ जाएगी।
 
बांग्लादेश ने जहां इस सीरीज के लिए मजबूत टीम को चुना है तो वहीं श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरू तिरिमाने जैसे भरोसेमंद और अनुभवी खिलाड़ियों को छोड़ कर अनुभवहीन युवाओं को चुना है। इतना ही नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा को टीम के नेतृत्व की भूमिका थमा दी गई है। 2023 क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा यह श्रृंखला दोनों टीमों, खासकर श्रीलंका के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। जो वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपनी अब तक की एकमात्र वनडे सीरीज में 3-0 से हार के बाद -2 के स्कोर के साथ 12वें स्थान पर है और निश्चित रूप से स्वचालित योग्यता क्षेत्र से बाहर है।

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी श्रीलंका बांग्लादेश से 2 पायदान पीछे है। रैंकिंग में श्रीलंका 79 अंको के साथ नौवें स्थान पर है जबकि 90 अंको के साथ बांग्लादेश सातवें स्थान पर है। इसका सीधा मतलब यह है कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने की संभावना ज्यादा प्रबल है।

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड अब तक एशिया में
 
दिलचस्प बात यह है कि अब तक इन अवार्ड्स पर एशियाई खिलाड़ियों का कब्जा रहा है। पहले तीन अवार्ड तो भारतीय खिलाड़ियों को मिले इसके बाद कहीं पाकिस्तान का एक खिलाड़ी यह अवार्ड जीतने में सफल हुआ। अब इस महीने श्रीलंका और बांग्लादेश की ही सीरीज है तो मई महीने का अवार्ड भी किसी एशियाई खिलाड़ी की झोली में गिरने की संभावना है।
 
अब तक इन खिलाड़ियों को मिल चुके हैं अवार्ड
 
जनवरी 2021 - ऋषभ पंत (भारत)
 
23 साल के पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट  में 97 रनों की पारी खेली जिससे भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा जबकि ब्रिसबेन में उनकी नाबाद 89 रनों की पारी की बदौलत भारत ने जीत दर्ज करते हुए ऐतिहासिक श्रृंखला 2-1 से जीती। इन दोनों पारियों के चलते पंत ने यह अवार्ड जीता।
 
फरवरी 2021- रविचंद्रन अश्विन (भारत)
 
आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लिए और बल्ले से शानदार शतक जमाया। 35 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले अश्विन का सर्वाधिक स्कोर 106 रहा। वहीं 15 की औसत से उन्होंने कुल 24 विकेट झटके हैं। इन मैचों में कुल 176 रन बनाने और 24 विकेट लेने के लिए अश्विन को पुरुष वर्ग में फरवरी का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
 
मार्च 2021- भुवनेश्वर कुमार (भारत)
 
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में सीमित ओवरों की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिये आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।भुवनेश्वर ने तीन वनडे में 4.65 की औसत से छह विकेट लिये जबकि पांच टी20 में 6.38 की औसत से चार विकेट चटकाये।
 
अप्रैल 2021- बाबर आजम (पाकिस्तान)
 
पाक कप्तान बाबर आजम यह अवार्ड पाने वाले पहले गैर भारतीय खिलाड़ी बने। बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न सीरीज में सभी प्रारूपों (वनडे, टी-20 और, टेस्ट) में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 वनडे मैचों में 76 की औसत से 228 रन बनाए जिसके बाद वह आईसीसी वनडे रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज भी बन गए। इसके बाद द.अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए 7 टी -20 मैचों में 43 की औसत से उन्होंने 305 रन बनाए।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख