स्मिथ बोले, कुलदीप की गेंद को भांपना मुश्किल...

Webdunia
शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (17:29 IST)
चेन्नई। कुलदीप यादव की गेंदबाजी से चिंतित ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शनिवार को कहा कि भारत के इस कलाई के स्पिनर की गेंद को भांपना बहुत मुश्किल है और उसकी गेंदों को खेलने के लिए अतिरिक्त तैयारी करनी होगी।
 
कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल धर्मशाला में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके 4 विकेट लिए थे। वे रविवार से शुरू हो रही वनडे श्रृंखला में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नेट पर भी उसके जैसे एक्शन वाले गेंदबाज केके जियास के साथ अभ्यास किया, जो दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुका है।
 
स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम में कुलदीप यादव है, जो खेलेगा। उसके जैसे एक्शन वाले गेंदबाज बहुत नहीं हैं लिहाजा हमें ऐसे किसी गेंदबाज के खिलाफ अभ्यास करना था। टीम सलाहकार श्रीधरन श्रीराम ने इसका इंतजाम किया। 
 
उन्होंने कहा कि आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों ने उसके खिलाफ खेला है। वह बेहद प्रतिभाशाली है और कई बार उसकी गेंदों को पकड़ना मुश्किल होता है। उम्मीद है कि हम शुरुआती स्पैल में ही उस पर दबाव बना सकेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि हम यहां आखिरी बार 2013 में आए थे और उस समय काफी रन बने थे। अभी कहना मुश्किल है, क्योंकि हर मैदान अलग होता है। मैं अभी नहीं कह सकता कि यहां रन बनेंगे या नहीं? यह पिचों पर निर्भर करता है। 
 
यह पूछने पर कि क्या टीम काफी हद तक उन पर निर्भर है? स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि शीर्ष 4 में शामिल बल्लेबाजों के लिए बड़ी पारियां खेलना जरूरी है। पिछली बार 2013 में हम यहां आए थे तब भी ऐसा ही देखा गया था। ऑस्ट्रेलिया के पास हरफनमौलाओं की कमी नहीं है लेकिन स्मिथ ने कहा कि उनका खेलना हालात पर निर्भर करेगा।
 
उन्होंने कहा कि हमारे पास कई हरफनमौला हैं लेकिन हम यह देखेंगे कि हालात के अनुसार सर्वश्रेष्ठ संयोजन क्या होगा? (भाषा)
अगला लेख