कोलंबो:श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज एवं पूर्व कप्तान सुरंगा लकमल आगामी भारत दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी-20) से संन्यास ले लेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने कहा, “ हम इस अवसर पर लकमल को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हम श्रीलंका के भारत दौरे के दौरान उनसे देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्सुक हैं, अगर चयनकर्ता उन्हें दौरे के लिए चुनते हैं। लकमल श्रीलंका क्रिकेट के लिए एक उत्कृष्ट योगदान देने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपने राष्ट्रीय करियर के दौरान कुछ यादगार प्रदर्शन दिए हैं और उनकी सेवाओं को अच्छी तरह से याद रखा जाएगा। ”
लकमल श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने वाले हंबनटोटा जिले के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने दिग्गज क्रिकेटरों कपिल देव और इमरान खान की तरह एक नए टेस्ट स्थल पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली गेंद पर विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की है। 34 वर्षीय लकमल ने 2009 में नागपुर में भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था, जबकि एक साल के अंदर कोलंबो में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उनका टेस्ट पदार्पण हुआ। वहीं 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टी-20 पदार्पण किया।
ऐसा रहा करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लकमल ने अब तक 68 टेस्ट खेले हैं, जिसमें दो मैच और जुड़ने की संभावना है, अगर वह भारत के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हैं। उन्होंने अब तक 36 के औसत से 168 टेस्ट विकेट लिए हैं, जबकि 86 वनडे मैचों में करीब पांच के इकॉनमी रेट से 109 विकेट लिए हैं। लकमल ने 2018 में पांच टेस्ट मैचों में श्रीलंका का नेतृत्व भी किया है। वहीं स्टैंड-इन कप्तान के रूप में भी उनके पास सफल रिकॉर्ड है। उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने घरेलू टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराया।(वार्ता)