'बच गया', केएल राहुल नहीं हुए टीम इंडिया में शामिल तो ऐसे बने मीम्स

Webdunia
बुधवार, 1 मार्च 2023 (15:31 IST)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे मैच से पहले ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज, के एल राहुल उनके ख़राब फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों और दर्शकों के बीच काफी चर्चित थे। फेन्स और कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना था कि के एल जो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में 38 रन  ही बना पाए थे, को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में बैठा कर इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल को प्लेइंग एलेवेन में मौका देना चाहिए।

भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने ठीक वैसा ही किया। आज (बुधवार) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे मैच में के एल राहुल को बेंच कर शुभमन गिल को  बतौर ओपनर खेलाया गया लेकिन शुभमन गिल आज मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज़्यादा रन नहीं बटोर पाए और 18 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए। गिल की ही तरह आज ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक गेंदबाजी का शिकार पूरी भारतीय टीम हुई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख