तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली : विश्वनाथ

Webdunia
रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (23:26 IST)
कोलकाता। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हूए कहा कि उनके पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का ‘शानदार मौका’है। बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला में 500 से ज्यादा रन बनाकर द्विपक्षीय श्रृंखला में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।

उन्होंने श्रृंखला में तीन शतकों के बूते अपना 35वां एकदिवसीय शतक बनाया। अंडर-14 आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट से इतर विश्वनाथ ने कहा कि कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया है और निरंतरता दिखाई है। वे लगातार शतक बना रहे हैं। उनके पास तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा मौका होगा, लेकिन यह थोड़ा मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए।

मैं उनके (कोहली) लिए खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि सचिन भी इससे खुश होंगे। हालांकि उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है। विश्वनाथ ने कहा कि सब को पता है कि कोहली क्या कर रहे है, वे कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी निरंतरता, रन बनाने की भूख, आक्रामकता कमाल की है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख