WTC Final की दौड़ हुए दिलचस्प, श्रीलंका ने न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा, भारतीय फैंस की दिल की धड़कने बढ़ी

Webdunia
शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (17:43 IST)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दिन पर दिन बेहद करीब आता दिखाई दे रहा है और इसी के साथ इसकी चर्चा भी बढ़ती जा रही। WTC का फाइनल 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल के पहले नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम जो बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में भारतीय टीम को हरा कर WTC के फाइनल में पहले ही प्रवेश कर चुकी है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में खेलने की जंग में शामिल है भारतीय और श्रीलंकाई टीम जो टेबल पर दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में प्रवेश करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 मार्च से 13 मार्च तक खेले जा रहे चौथे और आखरी मैच में भारत का ऑस्ट्रेलिया से जितना ज़रूरी है। अगर वे ऐसा करने में असफल रहते हैं तो उन्हें न्यूज़ीलैंड में इन्ही पांच दिनों तक खेले जा रही न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका की दो टेस्ट मैचों की सीरीज के नतीजे पर निर्भर होना होगा। वहीँ श्रीलंका को WTC फाइनल में प्रवेश करने  के लिए न्यूज़ीलैंड को दोनों ही मैचों में हराना होगा, ड्रा या एक जीत भी उनकी फाइनल में जाने में मदद नहीं कर पाएगी लेकिन अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह चौथा मैच जीत जाती है तो श्रीलंका का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दोनों मैच जितना भी मायने नहीं रखेगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 480 रन बनाकर भारत से 444 की बढ़त पर है। ऑस्ट्रेलिया को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सबसे ज़्यादा मदद की उस्मान ख्वाजा (180) और कैमरन ग्रीन (114) की दमदार पारी ने।

दूसरा दिन ख़त्म होने से पहले भारत का स्कोर है 36-0 वहीँ, श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड के पहले मैच में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 355 बनाए और मैच के दूसरे दिन के ख़त्म होने से पहले न्यूज़ीलैंड के पांच विकेट चटका कर उन्हें 165 तक ही सिमित किया। अब देखना यह है कि क्या भारतीय यह मैच जीतकर WTC फाइनल की सीट अपने नाम कर पाएगी या उन्हें श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड की सीरीज के नतीजे के भरोसे हाथ पर हाथ रखे बैठना होगा। इस मुद्दे पर भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर खासे मीम्स भी बनाए। <

Indian Cricket fans right now #INDvAUS #NZvSL pic.twitter.com/rPPmO34yfy

— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 10, 2023 > <

Virtual Knockout match for India#INDvAUS #NZvSL pic.twitter.com/slAPfwsyLs

< — RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 10, 2023 >

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख