100 वनडे विकेट लेने वाले चहल ने बतायी अपनी सबसे घातक गेंद (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (20:46 IST)
अहमदाबाद: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रविवार को यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 100वां वनडे विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने साइड-आर्म गेंदबाजी पर काम किया है और गुगली गेंद उनका मजबूत हथियार है।

गौरतलब है कि जिस गेंद (गूगली) को चहल ने अपना सबसे घातक हथियार बताया उससे ही कल चहल ने वेस्टइंडीज के कप्तान काइरन पोलार्ड को डक पर आउट किया था।

ALSO READ: पिछले 16 वनडे में दसवीं बार 50 ओवर नहीं खेल सकी वेस्टइंडीज, वनडे विश्वकप क्वालिफिकेशन पर भी मंडरा रहा है खतरा

इससे पहले उन्होंने निकोलस पूरन को पगबाधा आउट कर अपना वनडे क्रिकेट में 100वां विकेट पूरा किया था। हालांकि वह इस ओवर में हैट्रिक लेने का मौका गंवा बैठे लेकिन वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के दो बड़े विकेट एक के बाद एक लेकर यह सुनिश्चित किया कि वेस्टइंडीज ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए।

उल्लेखनीय है कि चहल ने अब 60 वनडे मैचों में 103 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वह मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के बाद सबसे तेज 100 वनडे विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने रविवार को वेस्ट इंडीज को पहले वनडे में आसानी से छह विकेट से हरा दिया था। उन्होंने 9.5 ओवर में 49 रन देकर चार विकेट लिए थे, जबकि सफेद गेंद टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित ने 10 चाैकों और एक छक्के की मदद से 51 गेंदों पर 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। भारतीय टीम अब बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ही सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख