नई दिल्ली। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा का लंबा क्रिकेट करियर उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी, संयम और क्रिकेट की अच्छी समझ के लिए याद किया जाएगा और उनके पूर्व साथी जहीर खान भी मानते हैं कि नेहरा की तरह उछाल हासिल करना हमेशा उनका भी सपना रहा था।
दिल्ली के नेहरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं, लेकिन 38 साल के तेज़ गेंदबाज़ अच्छी फिटनेस और प्रदर्शन के साथ उम्र के इस पड़ाव पर भी युवाओं को टक्कर दे रहे हैं, जिससे चयनकर्ता भी उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं कर सके।
क्रिकेट को अलविदा कह चुके पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और टीम साथी जहीर ने नेहरा को महान तेज़ गेंदबाज़ों वसीम अकरम और चामिंडा वास जैसे खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल किया है। उन्होंने कहा, भारतीय उपमहाद्वीप में बाएं हाथ का तेज़ गेंदबाज़ बनना आसान नहीं होता और उपमहाद्वीप में अकरम तथा चामिंडा जैसे खिलाड़ियों की सूची में यदि मैं नेहरा को शामिल करूं तो गलत नहीं होगा।
उन्होंने कहा, नेहरा का गेंदबाजी एक्शन हमेशा ही मजबूत रहा। वे महाद्वीपीय पिचों पर भी रिवर्स स्विंग, यार्कर जैसी विभिन्न तरह की गेंदें डाल सकते थे जबकि उनकी गेंदों में वह जो अतिरिक्त उछाल निकालते थे, उसे मैं हमेशा अपने खेल में शामिल करना चाहता था। (वार्ता)