परिचय : मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में एक ग्वालियर अपने पुरातन ऐतिहासिक संबंधों, दर्शनीय स्थलों और एक बड़े सांस्कृतिक, औद्योगिक और राजनीतिक केंद्र के रूप में जाना जाता है। इस नगर का उल्लेख गोप पर्वत, गोपाचल दुर्ग, गोपगिरी, गोपदिरी के रूप में हुआ है। यह सदियों राजपूतों की प्राचीन राजधानी रहा। पर्यटन की दृष्टि से अतीत के अपने भव्य स्मृति चिह्नों के कारण भी यह शहर पहचाना जाता है। इस शहर के इतिहास को प्रत्येक सदी में नए आयाम मिले।