दरअसल, कंगना ने मतदान के बाद एक बयान में परोक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि सही मायने में भारत अब आजाद हो रहा है। क्योंकि इससे पहले हम कभी ब्रिटिश, कभी मुगल और कभी इटैलियन गवर्नमेंट के ही गुलाम थे। एएनआई की वीडियो के मुताबिक उन्होंने कहा कि सबको स्वराज का हक है। आजमाइए, उपयोग कीजिए।