उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन में गरीबों, पिछड़ों, असहायों के प्रति सच्चा दर्द है। मोदी खुद ही पिछड़े वर्ग से संबंधित हैं।
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल ने कहा कि मैं कलाकार हूं, कलाकार की बात को सभी लोग महत्व देते हैं इसीलिए आपके बीच भाजपा के लिए वोट मांगने आई हूं। देश में 5 चरणों का चुनाव संपन्न हो गया है। इस चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी और पार्टी केंद्र में फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। इस चुनाव सभा के लोकसभा क्षेत्र बस्ती के अलावा अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। (वार्ता)