कांग्रेस के 'न्याय' की टक्कर में BJP ला सकती है संकल्प-पत्र, चुनावी पिटारे से होंगे कई बड़े ऐलान

Webdunia
सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (09:54 IST)
नई दिल्ली। भाजपा आज को लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और अन्य नेताओं की मौजूदगी में 11 बजे अपना घोषणा-पत्र जारी करेगी।
 
'संकल्प पत्र' के नाम से इस घोषणा पत्र को जारी किया जाएगा। गरीबों को 72,000 रुपए सालाना देने के कांग्रेस की 'न्याय' योजना को देखते हुए बीजेपी की तरफ से समाज के विभिन्न तबकों को लुभाने के लिए कई वादे किए जाने की संभावना है।

खबरों के अनुसार संकल्प-पत्र में राम मंदिर, अयोध्या, मथुरा-काशी कॉरिडोर और जम्मू-कश्मीर संबंधित धारा 370 पर वादा कर सकती है। इसके साथ ही बीजेपी समान नागरिक संहिता, गौ रक्षा को भी संकल्प-पत्र में स्थान मिल सकता है। भाजपा के संकल्प-पत्र में युवाओं और किसानों को रखकर वादे हो सकते हैं।
 
खबरों के अनुसार बीजेपी इस संकल्प पत्र के जरिए सरकार 5 सालों की कार्यों और उपलब्धियों का ब्योरा भी जनता के सामने प्रस्तुत करेगी। संकल्प-पत्र के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई थी। इस समिति में अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद समेत अन्य नेता शामिल थे। मैनिफेस्टो में राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी प्रमुखता से रखा जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख