चंद्रबाबू नायडू के बिगड़े बोल, इन दो नेताओं को कहा मोदी का पालतू कुत्ता

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 (11:50 IST)
मछलीपत्तनम। आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर हमले के दौरान भाषाई मर्यादाएं भी भूल गए। उन्होंने तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और वायएसआर कांग्रेस के मुखिया जगनमोहन रेड्‍डी को नरेन्द्र मोदी का पालतू कुत्ता कहा है।
 
मछलीपत्तनम में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि बेशर्म जगनमोहन रेड्डी कुत्ते के बिस्किट खा रहे हैं। एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक आंध्र के सीएम ने कहा कि जगनमोहन और केसीआर ऐसे व्यक्ति हैं जो एक बिस्किट के लिए मोदी के पांवों में बैठ जाएंगे। सावधान रहिए, ये लोग बिस्किट आपको भी देने की कोशिश करेंगे।
 
नायडू ने आरोप लगाया कि भाजपा और टीआरएस ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को अच्छा खासा फंड दिया है, लेकिन करोड़ो रुपए खर्च करने के बाद भी राज्य में उन्हें वोट नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी और केसीआर ने 1000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी