लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने तैयार किया यह 'खास' प्लान

शनिवार, 19 जनवरी 2019 (22:15 IST)
देहरादून। भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए देश भर में छह विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
 
भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में हर लोकसभा क्षेत्र में त्रिशक्ति सम्मेलन, युवा सम्मेलन, बुद्धिजीवी सम्मेलन, मेरा परिवार भाजपा परिवार, कमल ज्योति प्रज्वलन और कमल संदेश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 
 
हर लोकसभा क्षेत्र में त्रिशक्ति सम्मेलन, युवा सम्मेलन और बुद्धिजीवी सम्मेलन के आयोजन की तारीखें अलग से तय की जाएंगी जबकि शेष कार्यक्रमों की तारीखें पहले ही तय की जा चुकी हैं। 
 
पांडेय ने कहा, 'मेरा परिवार भाजपा परिवार का आयोजन 12-25 फरवरी तक किया जाएगा। 26 फरवरी को कमल ज्योति प्रज्ज्वलन कार्यक्रम होगा। कमल संदेश यात्रा बाइक रैली के रूप में दो मार्च को होगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दो फरवरी को त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी