सनी देओल की गाड़ी चुनाव प्रचार के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

सोमवार, 13 मई 2019 (13:34 IST)
चंडीगढ़ी। पंजाब की गुरुदासपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार और फिल्म अभिनेता सनी देओल की की कार सोमवार को हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि सनी की कार का टायर फट गया था। हालांकि उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई है। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रचार के दौरान सनी देओल रेंज रोवर में गाड़ी में सवार थे। अचानक गाड़ी का टायर फट गया। अचानक ब्रेक लगने से पीछे कार भी सनी की गाड़ी से टकरा गई। सोमवार सुबह हुई यह घटना गुरदासपुर नेशनल हाईवे के सोहल गांव के पास की है। गुरदासपुर में सातवें और आखिरी चरण में मतदान होगा। सनी के समर्थन में पिता धर्मेन्द्र और छोटे भाई बॉबी देओल भी प्रचार कर रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि नामांकन दाखिल करने से ठीक पहले ही सनी देओल भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उनकी मुलाकात हुई थी। गुरदासपुर सीट पर 2014 में फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना ने जीत हासिल की थी, लेकिन उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के सुनील जाखड़ विजयी हुए थे। सनी का मुकाबला जाखड़ से ही है। 

[$--lok#2019#state#andhra_pradesh--$]

[$--lok#2019#constituency#andhra_pradesh--$]

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी