बनारस लोकसभा चुनाव : तेजबहादुर यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा

Webdunia
बुधवार, 8 मई 2019 (11:40 IST)
नई दिल्ली। बीएसएफ के बर्खास्त जवान और बनारस लोकसभा सीट से मोदी के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले तेजबहादुर यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। 
 
यादव ने चुनाव आयोग द्वारा नामांकन रद्द करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। याचिका में यादव ने मांग की है कि आयोग के फैसले को रद्द किया जाए। तेजबहादुर बीएसएफ के बर्खास्त जवान हैं और चुनाव आयोग ने तकनीकी आधार पर उनका नामांकन रद्द कर दिया था।
 
उल्लेखनीय है कि तेजबहादुर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बनारस से नामांकन दाखिल किया था। बाद में सपा ने अपनी प्रत्याशी शालिनी यादव के स्थान पर तेजबहादुर को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बाद में उनका नामांकन रद्द हो गया था। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख