गौरतलब है कि 26 फरवरी को किए गए हवाई हमले राजनीतिक विवादों के केंद्र में हैं। विपक्षी दल नरेन्द्र मोदी सरकार से जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर बम गिराने के बाद मृतकों की संख्या का सबूत मांग रहे हैं। स्वराज ने कहा कि हमें (भाजपा) सवाल पूछने चाहिए कि क्या आप (मतदाता) उन दलों का समर्थन करेंगे, जो अलगाववादियों के साथ हैं। हमें लोगों से पूछना चाहिए कि क्या वे उन लोगों के लिए वोट देना चाहते हैं जिन्होंने हमारे जवानों की वीरता पर सवाल उठाए?