maharashtra loksabha election : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुंबई के उसी इलाके में रोड शो करना अमानवीय है, जहां होर्डिंग गिरने की घटना में 16 लोगों की मौत हो गई थी। ALSO READ: ममता बनर्जी का बड़ा बयान, I.N.D.I.A गठबंधन को बाहर से समर्थन देंगे
उन्होंने कहा कि घाटकोपर पश्चिम से घाटकोपर पूर्व तक प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के कारण बुधवार को दोपहर 12 बजे से सड़कें और मेट्रो रेल सेवाएं बंद रहीं।
उन्होंने कहा कि कभी भी ऐसी घटना नहीं हुई जब एक व्यक्ति के प्रचार के लिए सड़कें बंद कर दी गई हों। इस वजह से लोगों को असुविधा हुई। होर्डिंग गिरने के बाद जहां लोगों की मौत हुई, वहां रोड शो करना अमानवीय है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा और उसके सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए बुधवार शाम को घाटकोपर में रोड शो किया। यह रोड शो मुंबई की छह लोकसभा सीट और शेष महाराष्ट्र की सात लोकसभा सीट पर 20 मई को होने वाले मतदान से पहले किया गया। महाराष्ट्र में 20 मई को चुनाव पांचवें चरण के साथ संपन्न हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा कारणों से जागृति नगर और घाटकोपर स्टेशनों के बीच मुंबई मेट्रो की सेवाएं निलंबित कर दी गईं। बाद में सेवाएं बहाल हो गईं। पुलिस ने रोड शो के कारण आसपास की कुछ सड़कों को भी बंद कर दिया और यातायात का मार्ग भी बदल दिया।