लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में भले ही अभी चार दिन बाकी हैं, लेकिन ऊँट किस करवट बैठेगा इसे लेकर अटकलों-अंदाजों का दौर बुधवार शाम से ही शुरू हो जाएगा।
एक्जिट पोल के नतीजों के प्रसारण पर लगी चुनाव आयोग की रोक के बुधवार को अंतिम चरण के मतदान के बाद निष्प्रभावी होते ही एनडीटीवी, स्टार न्यूज, सीएनएन -आईबीएन और इंडिया टीवी आदि समाचार चैनल अपने सर्वेक्षणों के नतीजे दिखाना शुरू कर देंगे।
चुनाव आयोग ने मौजूदा लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार थमने के बाद से लेकर अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने तक ओपिनियन पोल और एक्जिट पोल के नतीजों के प्रचार प्रसार तथा प्रकाशन पर रोक लगा दी थी।