इंदौर के पास बेटमा में सवा दो लाख की लूट

रविवार, 20 सितम्बर 2009 (13:36 IST)
इंदौर जिले के बेटमा क्षेत्र में दो युवकों से तीन अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े सवा दो लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेटमा क्षेत्र के झालाराम गाँव में एक फैक्टरी में कार्य करने वाले हरेन्द्र और अमरसिंह अपने दो पहिया वाहन पर सवार होकर इंदौर से करीब सवा दो लाख रूपए लेकर घाटाबिल्लौद स्थित फैक्टरी जा रहे थे, तभी एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर पर प्रहार कर उन्हें गिरा दिया और उनके पास से रुपए लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें