जिला कलेक्टर कार्यालय पर गत एक सितंबर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह को आई चोट के संदर्भ में उनके अनुज एवं भाजपा के पूर्व सांसद लक्ष्मणसिंह ने कहा कि बड़े भाई को चोट लगती है, तो छोटे को दर्द होता ही है।
सिंह ने कहा कि छोटे भाई के रूप में उनसे हमेशा मुझे ढेर सारा प्यार और दुलार मिला है। यदि उन्हें चोट लगती है, तो मुझे दर्द होना स्वाभाविक बात है।
उन्होंने कहा कि भले ही बड़े भाई कांग्रेस में हैं और वह भाजपा में हैं। लेकिन हर इंसान के जीवन में पारिवारिक रिश्ते बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।
सिंह ने एक सितंबर को अघोषित बिजली कटौती को लेकर जिला कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के बारे में कहा कि जो भी घटना हुई, वह प्रशासन की चूक का नतीजा थी।
सिंह ने कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन देने गए दिग्विजयसिंह एवं कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज की निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन का कोई अधिकारी यदि धरना स्थल पर जाकर ज्ञापन ले लेता, तो यह नौबत नहीं आती।
अपने बड़े भाई के बारे में उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और इस नाते उनकी सुरक्षा में चूक उचित नहीं है। वे उन्हें बेहतर पहचानते हैं और हिंसा की राजनीति में उनका कोई विश्वास नहीं है।