लड्डू खाने से 16 बच्चे बीमार

शुक्रवार, 18 सितम्बर 2009 (10:50 IST)
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बिसनूर गाँव में आज एक आँगनवाड़ी केंद्र में लड्डू खाने के बाद 16 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए।

जिले के आठनेर शासकीय अस्पताल के डॉक्टर मनोज हुरमाडे ने बताया कि बिसनूर गाँव के आँगनवाडी केंद्र में आज बच्चों को रवे के लड्डू पोषण आहार में दिए गए थे। लड्डू खाने के बाद 16 बच्चों को उल्टी-दस्त होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में सभी बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें