जब्त शकर को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे व्यापारी अभी तो कामयाब नहीं दिख रहे हैं। सरकार भी फिलवक्त उतनी ही सख्त नजर आ रही है जितने व्यापारी! इसके चलते एक अक्टूबर से शकर व्यापार बंद करने के ऐलान के बाद व्यापारी और सरकार आमने-सामने हैं।
व्यापारी जब्त शकर को छोड़ने और कंट्रोल ऑर्डर की आड़ में हो रही छापामारी पर रोक लगाने से कम किसी भी स्थिति में समझौता नहीं करने पर अड़े हुए हैं, जबकि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री पारसचंद्र जैन ने दावा किया है कि कई व्यापारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे हड़ताल पर नहीं जा रहे हैं।