पुत्र का इलाज नहीं करा पा रहे पिता ने जान दी

मंगलवार, 22 सितम्बर 2009 (10:51 IST)
खकनार तहसील के ग्राम सामरिया में घायल पुत्र का उपचार कराने में असमर्थ रहने पर पिता ने आत्महत्या कर ली। कृषि श्रमिक बंडू (45) पिता गप्पू भिलाला ने कीटनाशक पीकर जान दे दी।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार एक सप्ताह पूर्व शाहपुर फाटे पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उसके बेटे अनिल का इंदौर में उपचार चल रहा था। अचेत अनिल को रविवार को ही इंदौर से वापस लाया गया था। उसे पुनः उपचार के लिए इंदौर ले जाना था। खकनार पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें