मालवा उत्सव 2 अक्टूबर से

मंगलवार, 22 सितम्बर 2009 (10:41 IST)
मालवा क्षेत्र की कलात्मक अभिरुचियों को प्रोत्साहित करने और प्रदेश की कला-संस्कृति को एक जाजम पर एकत्रित करने वाले प्रतिष्ठित मालवा उत्सव का आयोजन 2 अक्टूबर से किया जा रहा है। लालबाग परिसर में आयोजित हो रहे इस लोकोत्सव में इस वर्ष साहित्य और सांस्कृतिक क्षेत्र में योगदान देने वाली हस्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही कला शिविर सहित अन्य आयोजन भी होंगे।

लोक संस्कृति मंच के अध्यक्ष शंकर लालवानी ने बताया कि मालवा उत्सव इस बार कुछ नई और महत्वपूर्ण गतिविधियों के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष उत्सव में कला, साहित्य व संस्कृति के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली शख्सियतों को प्रदेश सरकार के मालवा शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने की थी।

हर वर्ष दिए जाने वाले इस सम्मान में 51 हजार रुपए और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। सरकार ने इसकी सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए ज्यूरी का गठन कर दिया है।

लालवानी ने बताया कि इसी तरह लोक संस्कृति मंच द्वारा भी इसी क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली तीन विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। मालवा संस्कृति सम्मान नामक ये पुरस्कार भी मालवा उत्सव के दौरान प्रदान किए जाएँगे।मालवा उत्सव 2 अक्टूबर से
इस वर्ष दो सम्मान
इंदौर। मालवा क्षेत्र की कलात्मक अभिरुचियों को प्रोत्साहित करने और प्रदेश की कला-संस्कृति को एक जाजम पर एकत्रित करने वाले प्रतिष्ठित मालवा उत्सव का आयोजन 2 अक्टूबर से किया जा रहा है। लालबाग परिसर में आयोजित हो रहे इस लोकोत्सव में इस वर्ष साहित्य और सांस्कृतिक क्षेत्र में योगदान देने वाली हस्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही कला शिविर सहित अन्य आयोजन भी होंगे।

लोक संस्कृति मंच के अध्यक्ष शंकर लालवानी ने बताया कि मालवा उत्सव इस बार कुछ नई और महत्वपूर्ण गतिविधियों के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष उत्सव में कला, साहित्य व संस्कृति के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली शख्सियतों को प्रदेश सरकार के मालवा शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने की थी।

हर वर्ष दिए जाने वाले इस सम्मान में 51 हजार रुपए और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। सरकार ने इसकी सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए ज्यूरी का गठन कर दिया है।

लालवानी ने बताया कि इसी तरह लोक संस्कृति मंच द्वारा भी इसी क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली तीन विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। मालवा संस्कृति सम्मान नामक ये पुरस्कार भी मालवा उत्सव के दौरान प्रदान किए जाएँगे।

कला शिविर 3 अक्टू. से : उत्सव में कला शिविर 3 से 6 अक्टूबर को आयोजित होगा। शिविर में समकालीन चित्रकला से जुड़े कलाकार हिस्सा लेंगे। बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी उत्सव के बाद देवलालीकर कला वीथिका में लगाई जाएगी।

लालवानी ने बताया कि उत्सव में मालवा को केंद्र में रखकर खींचे गए छायाचित्रों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। मंच द्वारा श्रेष्ठ छायाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें