देवास के कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस

बुधवार, 26 नवंबर 2008 (19:42 IST)
मध्यप्रदेश के देवास विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी को निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

देवास विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी टीएनसिंह से शिकायत की गई कि कांग्रेस प्रत्याशी हाजी हारून शेख के समर्थन में प्रकाशित विज्ञापन में भाजपा प्रत्याशी तुकोजीराव पवार पर इस प्रकार के आक्षेप लगाए गए हैं, जो निर्वाचन आयोग के नियमों के अंतर्गत चरित्र हनन की परिभाषा में माने जाते हैं। इस प्रकार के आरोप किसी राजनैतिक पार्टी पर नहीं लगाए जा सकते।

सिंह ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि पत्र का उत्तर आते ही कार्रवाई की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें