स्मृति का हेलिकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा

रविवार, 23 नवंबर 2008 (18:27 IST)
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए आईं भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक टीवी कलाकार स्मृति ईरानी को लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण मंडला जिले के बीजाडांडी क्षेत्र के जंगल में उतारना पड़ा।

बीजाडांडी पुलिस थाना प्रभारी विवेक चौहान ने बताया ईरानी उनके पति एवं पायलेट सहित पाँच व्यक्ति हेलिकॉप्टर से करीब 1.30 बजे जबलपुर विमानतल से बालाघाट जिले के वारासिवनी में प्रचार के लिए रवाना हुए थे।

बीजाहांडी के पास पहुँचने पर हेलिकॉप्टर के इंजिन में तकनीकी खराबी के कारण इंजन गरम होने लगा था। पायलट ने चौकी चिझोरा गाँव के जंगल में आपात स्थिति में हेलिकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया।

उन्होंने बताया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता तत्काल मौके पर पहुँच गए। ईरानी की वारासिवनी सभा रद्द हो गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें