बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत मामले में फील्ड डायरेक्टर समेत 2 अफसर सस्पेंड, एलिफेंट टॉस्क फोर्स का होगा गठन

विकास सिंह

रविवार, 3 नवंबर 2024 (21:08 IST)
भोपाल। उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी और उपवन मंडल अधिकारी फतेसिंहं निनामा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बांधवगढ़ हादसे को लेकर हाईलेवल कमेटी की रिर्पोट के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बैठक आधिकरियों के खिलाफ कड़ी कार्वाई की।
ALSO READ: उमरिया में वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने हाथियों के हमले में मृतक के परिजनों को 8-8 लाख रुपये की अनुग्रह राशि के स्वीकृति आदेश सौंपे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर गौरव चौधरी हाथियों की मौत की सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद भी छुट्टी से नहीं लौटे और अपना फोन बंद कर लिया जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। वहीं फतेसिंह निनामा पर जांच में सहयोग नहीं करने पर सस्पेंड किया गया है।

एलिफेंट टॉस्क फोर्स का होगा गठन-अब प्रदेश में हाथियों की देखरेख के लिए हाथी टॉस्क फोर्स का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पूरे मामले की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए है। इसके साथ प्रदेश में जिन इलाकों में हाथियों की संख्या अधिक है वहां पर हाथी मित्र बनाए जाएंगे। वहीं वन विभाग का एक दल उन राज्यों का दौरा करेगा जहां पर हाथी बड़ी संख्या में पाए जाते है।  वहीं प्रदेश  में टाइगर रिजर्व से सटे ऐसे इलाके जहां खेती की जाती है वहां पर सोलर फेंसिग की जाएगी, जिससे फसलों को होने वाला नुकसान रोका जाए।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी