एलिफेंट टॉस्क फोर्स का होगा गठन-अब प्रदेश में हाथियों की देखरेख के लिए हाथी टॉस्क फोर्स का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पूरे मामले की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए है। इसके साथ प्रदेश में जिन इलाकों में हाथियों की संख्या अधिक है वहां पर हाथी मित्र बनाए जाएंगे। वहीं वन विभाग का एक दल उन राज्यों का दौरा करेगा जहां पर हाथी बड़ी संख्या में पाए जाते है। वहीं प्रदेश में टाइगर रिजर्व से सटे ऐसे इलाके जहां खेती की जाती है वहां पर सोलर फेंसिग की जाएगी, जिससे फसलों को होने वाला नुकसान रोका जाए।